Home updates हम सब का एक ही सपना हरा भरा हो शहर आपना

हम सब का एक ही सपना हरा भरा हो शहर आपना

2 second read
0
0
5

‘हम सब एक हैं’ के नारों से गूंजा रामबाग मार्ग
अग्रवाल युवा संगठन ने पेश की नई मिसाल ‘इरादे कुछ बेहतर करने के’ के सलोग्न को सार्थक करते हुए शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ किया पौधारोपण


डबवाली। ‘इरादे कुछ बेहतर करने के’ के स्लोग्न को लेकर मजबूत इरादों के साथ शहर में पौधा रोपण कर हरा-भरा बनाने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर काम कर रहे अग्रवाल युवा संगठन ने एक नई मुहिम को इजाद करते हुए ‘हम सब एक हैं’ एकता की मिसाल कायम की। श्रीराम बाग मार्ग पर पौधारोपण किया और इस दौरान पूरा मार्ग ‘हम सब एक हैं’ के नारों से गूंजमय हो गया। इस अवसर पर शहर की अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हिस्सा लिया और सुरक्षा गार्डों के साथ पौधारोपण के साक्षी बने। इस मौके पर श्रीराम बाग कमेटी,श्री गौशाला डबवाली, ब्राह्मण सभा,डबवाली,एक नई उम्मीद, नंदीशाला,डबवाली,डबवाली विकास मंच,यंग वर्ल्ड कौंसिल, डबवाली,वरच्यूस कल्ब,डबवाली, अरोड़वंश सभा डबवाली के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पौधारोपण कर अग्रवाल युवा संगठन की मुहिम पर सार्थकता की मोहर लगाई। इस मौके पर प्रधान असीम बांसल व सदस्यों ने उपस्थितजनों को तिलक लगा और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। असीम बांसल ने कहा कि शहर की सभी संस्थाएं यदि मिलकर काम करें तो शहर को हराभरा बनाने के साथ-साथ स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है तो वहीं शहर की अन्य समस्याओं से भी पार पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सबकों मिलकर इस दिशा में अपने-अपने स्तर पर प्रयास करने चाहिए।


ब्राह्मण सभा के मोहन लाल कौशिक, अरोडवंश सभा के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश सचदेवा, डबवाली विकास मंच के प्रधान राजेश जैन (काला), वरच्यूस कल्ब के प्रधान सोनू बजाज व संजीव शाद, नंदीशाला के प्रधान विनोद बांसल, श्रीराम बाग के प्रधान
ऋषि मित्तल, यंग वल्र्ड कोसिंल के मानव प्रीत सिंह नामधारी, इक नई उम्मीद के विजयंत शर्मा, नगर पार्षद युद्धवीर रंगीला, श्रीगौशाला कमेटी से तरसेम जिंदल, एचपीएस स्कूल के प्रिंसीपल रमेश सचदेवा, परमजीत कोचर सहित अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अग्रवाल युवा संगठन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए हर संभव सहयोग व समर्थन का आश्वासन दिया।

मानवप्रीत सिंह नामधारी ने पर्यावरण पर शानदार कविता की प्रस्तुति देते हुए ने कहा कि शहर के सभी संगठन अपने-अपने स्तर पर बेहतरीन कार्य कर रहे हैं ऐसे में यदि सभी मिलकर संयुक्त प्रयास करेंं तो शहर की दशा और दिशा को बदलने में सहायक हो सकते हैं और डबवाली शहर को एक मिसाल के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है।‘हम सब एक हैं’ के नारों से गूंजा रामबाग मार्ग
अग्रवाल युवा संगठन ने पेश की नई मिसाल ‘इरादे कुछ बेहतर करने के’ के सलोग्न को सार्थक करते हुए शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ किया पौधारोपण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए वरच्युस ज्ञान कोष कार्यक्रम का आगाज -भव्य समारोह में 32 जरूरतमंद छात्राओं में निशुल्क पुस्तकों का किया वितरण

अभी उड़ना है ऊंचा पँखो को खोल के रख…. आज किताब दिवस पर डबवाली की प्रमुख सामाजिक संस्थ…