Home साहित्य दर्पण खेल जगत का अनमोल रत्न सरदार गोल्डन गुलाब सिंह

खेल जगत का अनमोल रत्न सरदार गोल्डन गुलाब सिंह

2 second read
0
0
39

27 मार्च पुण्यतिथि पर विशेष

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गोल्डन गुलाब सिंह जी की आज पुण्यतिथि पर शत शत नमन खेल जगत में उनके अमूल्य योगदान को सदैव याद रखा जाएगा

वो अक्सर मैदान की मिट्टी से जुड़े रहे सरल स्वभाव व हर पल खेल की बात, हिम्मत और जनून का सन्देश ,जीत का लक्ष्य हार से सीख ,जैसे मूलमंत्र युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है

सेना में सेवा व शिक्षक की भूमिका भी समाज मे निभाई स गोल्डन गुलाब सिंह जी के जीवनशैली खुली किताब है कैसे एक आम शख्स से शख्सियत तक सफर तय किया जा सकता है

डबवाली की धरा को आपने इस महान सपूत पर गर्व है शहर वासी संस्थाओं व खेल प्रेमी सरकार से मांग करते है उनके नाम पर राज्य स्तर पर कोई पुरस्कार की घोषणा कर जो हर वर्ष किसी खिलाड़ी को दिया जा सके या की सरकारी विद्यालय का नाम उनके नाम पर रखा जाए ताकि आने वाली पीढ़ी उनकी कार्यशैली व खेल प्रेम से प्रेरणा ले सके और समाज मे उनकी याद बनी रहे

स गुलाब सिंह अमर रहे ज़िन्दगी ज़िंदाबाद
to the point shaad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डॉ विक्रम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किडनी डोनर सम्मान एवं किडनी स्वास्थ्य जागरूकता समारोह का आयोजन

–समारोह में 24 किडनी डोनर्स सम्मानित,  75 प्रतिशत महिलाओं ने अपने सगे संबंधियों को अ…