“आज़ादी शर्तों वाली”
(freedom with terms &conditions )
कुछ लोगों को लगता है कि आज के समाज में औरत और मर्द बराबर है़ं, उनके पास एक जैसे अधिकार हैं,एक जैसी सुविधाएं हैं इतना ही नहीं उन्हें यह भी लगता है कि आज की औरत पूरी तरह से आजाद है वह कहीं भी आ जा सकती है, मगर वास्तव में ऐसा नहीं है, हां हम मानते हैं कि औरत को आजादी मिली है लेकिन यह आजादी भी शर्तों वाली है— आइए आज सुने के कैसी-कैसी हैं यह शर्तें–
जसविंदर कौर अमृतसर
बहुत-बहुत धन्यवाद सर 🌷🌷
Weldon mam very well said
Well done Jaswinder Mam.you always rock✌👌👌👌
EXCELLENT performance 👌👌👌
Very well done …. keep doing👌👌
Weldon jaswinder mam