Home साहित्य दर्पण शैक्षणिक भ्रमण से लौटा जीसीडब्ल्यू सिरसा की छात्राओं का दल

शैक्षणिक भ्रमण से लौटा जीसीडब्ल्यू सिरसा की छात्राओं का दल

0 second read
0
0
28


धर्मशाला, मैकलोडगंज, डलहौजी, खजियार स्थित स्थलों का डा. के के डूडी के मार्गदर्शन में किया भ्रमण


सिरसा: 12 अप्रैल:
राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा की 40 छात्राओं का दल शैक्षणिक भ्रमण उपरांत महाविद्यालय परिसर में सकुशल वापिस लौट आया। भ्रमण दल के महाविद्यालय परिसर पहुंचने पर प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं, अभिभावकों व स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा ने शैक्षणिक भ्रमण समिति के संयोजक डा. के के डूडी व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि छात्राओं के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु शैक्षणिक भ्रमण अति आवश्यक हैं और इस अवसर पर वह अति हर्ष की अनुभूति कर रहे हैं कि महाविद्यालय की छात्राओं को हर वर्ष किसी न किसी ऐतिहासिक दार्शनिक स्थल के शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया जाता रहा है। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर भ्रमण से लौटी छात्राएं बहुत ही उत्साहित नजर आ रही थीं जो इस बात का प्रमाण है कि इस भ्रमण के दौरान उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। इस शैक्षणिक भ्रमण का प्रबंधन महाविद्यालय की शैक्षणिक भ्रमण समिति के संयोजक डा. के के डूडी के कुशल नेतृत्व में किया गया और उनके साथ प्रो. शिखा, प्रो मुकेश सुथार व रितु रानी रहे। शैक्षणिक भ्रमण समिति संयोजक डा. के के डूडी ने बताया कि सभी छात्राओं को धर्मशाला, मैकलोडगंज, डलहौजी व खजियार के अनेकों दार्शनिक स्थलों पर ले जाकर अनेकों एक्टिविटीज करवाई गईं व अनेक स्थानों का भ्रमण करवाया गया जिनमें विशेष रूप से धर्मशाला व मैक्लोडगंज स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम, बौद्ध मंदिर, चर्च-दर्शन, एडवेंचर, ट्रेकिंग, वाटरफॉल, जिपलाइन एक्टिविटीज, वॉर म्यूजियम, माल रोड व हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय इत्यादि स्थानों का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान छात्राओं ने डी जे नाइट का लुत्फ भी उठाया। अगले दिन सभी छात्राओं के इस दल को डलहौजी और खजियार के स्थानों का भ्रमण करवाया गया जिनमें खजियार जिपलाइन, हॉर्स राइडिंग, पैराग्लाइडिंग इत्यादि एक्टिविटीज के साथ साथ हिमाचली पोशाक में फोटोग्राफी, खजियार में ही हिमाचली व्यंजनों का आनंद उठाते हुए डलहौजी स्थित माल रोड का भी भ्रमण किया। छात्राओं ने बोनफायर एक्टिविटीज का भी आनंद लिया। डा. के के डूडी ने बताया कि भ्रमण के दौरान सभी छात्राएं पूर्ण रूप से अनुशासित व स्वस्थ रहीं। डा. के के डूडी ने भ्रमण समिति सदस्यों प्रो. शिखा, प्रो. मुकेश सुथार व रितु रानी द्वारा प्रदत्त सहयोग हेतु हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डॉ विक्रम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किडनी डोनर सम्मान एवं किडनी स्वास्थ्य जागरूकता समारोह का आयोजन

–समारोह में 24 किडनी डोनर्स सम्मानित,  75 प्रतिशत महिलाओं ने अपने सगे संबंधियों को अ…